दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद सीता सोरेन ने दी बधाई, कहा…

|

Share:


दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है. जिसके बाद झारखंड भाजपा के नेताओँ में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसी बीच भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने ट्वीट कर भाजपा की जीत की बधाई दी है.

सीता सोरेन ने किया ट्वीट

सीता सोरेन ने ट्वीट कर लिखा- दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई! यह केवल एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि जनता के अटूट विश्वास, विकास की राजनीति और सुशासन की विजय है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अद्वितीय नेतृत्व, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की सशक्त रणनीति, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी के कुशल संगठन कौशल और प्रत्येक कार्यकर्ता की अथक मेहनत ने यह सिद्ध कर दिया कि जब संकल्प राष्ट्रहित का हो, जब नीति विकास की हो, और जब इरादे सशक्त भारत के हों, तो जीत सुनिश्चित होती है। यह विजय उन करोड़ों देशवासियों की भी है जो नए भारत के सपने को साकार करने के लिए भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। भाजपा परिवार के हर कार्यकर्ता को, दिल्ली की जनता को और देश के हर समर्थक को कोटि-कोटि बधाई! जय हिंद! जय भाजपा!

Tags:

Latest Updates