संजय राउत

संजय राउत ने आप और कांग्रेस को सुनाई खरी-खोटी, कहा- पीएम मोदी की आखिरी इच्छा पूरी हुई

|

Share:


दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अब शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाई है. संजय राउत ने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया होता तो मतगणना के पहले घंटे में ही भारतीय जनता पार्टी की हार सुनिश्चित हो जाती.

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल भाजपा को हराने के लिए लड़ते हैं लेकिन अलग-अलग और इसलिए ऐसा परिणाम आया.

उन्होंने कहा कि यदि आप और कांग्रेस का गठबंधन होता तो नतीजे कुछ और हो सकते थे.

गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कहा कि और लड़ो आपस में. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच आपसी लड़ाई का स्पष्ट फायदा भाजपा को मिला है.

इस बीच संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी 10 साल से दिल्ली में थे लेकिन दिल्ली नहीं जीत पाए. संभवत यह उनकी आखिरी राजनीतिक इच्छा पूरी हो गयी कि उनके रहते दिल्ली में भाजपा को जीत मिली थी.

Tags:

Latest Updates