दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान सामने आने के बाद कई नेताओं के बयान समाने आ रहे है. इस बीच अन्ना हजारे ने भी रुझानों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार को आचार शुद्ध होना, विचार शुद्ध होना, जीवन निष्कलंक और त्याग होना जरूरी है.
अगर ये गुण उम्मीदवार में हैं तो मतदाताओं को उन पर विश्वास होता है. मैं बार-बार बताता गया, लेकिन उनके दिमाग में नहीं आया और वे शराब को ले आए। शराब यानी धन-दौलत से वास्ता हो गया.
45 सीटों पर भाजपा आगे
बता दें कि दिल्ली चुनाव के रुझानों में भाजपा 45 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी 25 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है. जबकि कांग्रेस का एक सीट पर भी खाता नहीं खुल पाया है.