TFP/DESK : संसद में देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा हो रही है. जहां लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उपायो के बारे में चर्चा हो रही थी. इस दौरान संसद के अंदर से एक चौंकाने वाली घटना कैमरे में कैद हो जाती है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये वीडियो कोलंबिया के संसद भवन का है. सदन के अंदर ग्रीन एलायंस पार्टी की सांसद कैथी जुविनाओ को चर्चा सत्र के दौरान वीडियो में वेपिंग करते हुए देखा जा सकता है. जी हां कैथी इस दौरान इलेक्ट्रिक सिगरेट पीती हुई नजर आ रही है.
वीडियो में जुविनाओं को अपनी सीट पर छिपकर वेपिंग करते हुए देखा गया. लेकिन जैसे ही उन्हे पता चला कि कैमरा उनकी तरफ है तो वैसे ही उन्होंने इलेक्ट्रिक सिगरेट को अपनी जब में छिपा लिया.
हैरान करने वाली बात तो यह है कि यह घटना कोलंबिया के उस सरकारी भवने में हुई है जहां स्मोकिंग पर सख्त पांबदी है. हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जुविनाओं ने एक पोस्ट के जरिए सभी से माफी मांगी और कहा कि भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं दोहराई जाएगी.