कोरोना के बाद अब Dinga Dinga वायरस की हो गई एंट्री !

,

|

Share:


पहले आप इस वीडियो को देखिए. इस वीडियो में आपको एक शख्स डांस करता हुआ नजर आ रहा होगा. लेकिन वीडियो में दिख रहा शख्स मरीज है. यह शख्स गंभीर वायरस की चपेट में है.

बता दें कि करोना महामारी के बाद कई गंभीर वायरस ने पुरी दुनिया में दस्तक दी है. लेकिन अब एक और अजीब वायरस ने दस्तक दी है.

इस वायरल के प्रकोप से पूरा शरिर कांपने लगता है मानो पीड़ित डांस कर रहा हो. इसके असर को देखते हुए लोगों ने इस वायरल का नाम डिंगा डिंगा रख दिया है. हाल ही में इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो युगांडा का है.

अलग- अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युगांडा के बुंदीबुग्यो जिले की महिलाओं और लड़कियों को इस वायरस ने पहले ही अपने चपेट में ले लिया है. वायरस के अब तक 300 केस डिटेक्ट हुए हैं. हालांकि अब तक इस वायरस की वजह से किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है.

डिंगा डिंगा वायरस के फैलने की वजह क्या है और किस तरह यह वायरस जन्म ले रहा है. यह अभी रहस्य बना हुआ है.

Tags:

Latest Updates