भाजपा

झारखंड की इन 9 सीटों पर BJP का पलड़ा भारी, क्या JMM के लिए बनेगी चुनौती ?

|

Share:


झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु हो चुकी है. सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है. भाजपा आजसू और लोजपा यानी एनडीए गठबंधन ने लगभग अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. 4 सीटों पर मंथन चल रहा है. लेकिन इंडिया गठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है.झामुमो कांग्रेस राजद के बीच सीटों को लेकर खींचतान की स्थिति बनी हुई है. झारखंड में चुनाव 13 और 20 नवंबर को होने है और नतीजे 23 नवंबर को घोषित कर दिए जाएंगे.

9 एससी रिजर्व सीटें  

विधानसभआ चुनाव के मद्देनजर हम आपके साथ राज्य की सीटों का समीकरण साझा कर रहे हैं. आज की वीडियो में हम बात करेंगे राज्य की एससी रिजर्व सीटों की,यानी वैसी सीटें जो अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. ऐसी 9 सीटें झारखंड में हैं. जिसमें चतरा, सिमरिया,कांके,छत्तरपुर,जुगसलाई,देवघर लातेहार ,जमुआ, चंदनक्यारी की सीटें शामिल हैं.

बता दें राज्य की 9 एससी सीटों पर बीते चार विधानसभा चुनाव में 2009 के चुनाव को छोड़कर भाजपा का ही पलड़ा भारी रहा है. वहीं कांग्रेस का आजतक इन सीटों पर खाता भी नहीं खुला है.

अब हम चुनाव आयोग के आंकड़ों के आधार पर बताएंगे कि इन 4 विधानसभा चुनाव में भाजपा एससी रिजर्व कितने सीटों पर अपना परचम लहराते आई है.

इतिहास

2005 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एससी रिजर्व 4 सीटों पर जीत हासिल की थी जिसमें सिमरिया से उपेंद्र नाथ दास,चतरा से सत्यानंद भोक्ता, जमुआ से केदार हाजरा और कांके से रामचंद्र बैठा जीते थे.
2009 के चुनाव में भाजपा ने दो सीटों पर जीत हासिल की. रामचंद्र बैठा ने कांके से चुनाव जीता और बैद्यनाथ राम ने लातेहार से जीत हासिल की.

2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने झारखंड में सरकार बनाई और राज्य की 9 में से 5 अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीटों में जीत हासिल की थी जिसमें नारायण दास ने देवघर, जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने चतरा, केदार हाजरा ने जमुआ, जीतू चरण राम ने कांके से ,राधाकृष्ण किशोर ने छत्तरपुर से जीत हासिल की.
2019 के चुनाव में भले ही भाजपा सत्ता से बाहर हो गई लेकिन एससी सीटों पर पार्टी का दबदबा कायम रहा. 9 में से 6 एससी सीटों पर भाजपा कमल खिलान में कामयाब हुई.

जिसमें देवघर,सिमरिया,जमुआ,चंदनक्यारी,कांके और छत्तरपुर की सीटें शामिल हैं. नारायण दास : ने देवघर से ,किशुन दास ने सिमरिया से, केदार हाजरा ने जमुआ से, अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी से , समरी लाल ने कांके से, पुष्पा देवी ने छतरपुर से जीत हासिल की थी.

2024 के चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की. जिसमें 66 कैंडिडेट्स के नाम जारी किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा तरजीह एससी उम्मीदवार को मिली है। 66 में से 24 नाम एससी कैटेगरी से है.

अब देखना होगा कि इस चुनाव में भी एससी सीटों पर भाजपा का दबदबा बना रहता है या इस बीर कोई फेरबदल होंगे.

Tags:

Latest Updates