झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं.
उनको पार्टी ने दुरू सीट से प्रत्याशी बनाया था.
दुरू सीट पर गुलाम अहमद मीर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेकेपीडीपी के मो. अशरफ मलिक से 11,206 वोटों से आगे चल रहे हैं.
आज काउंटिंग शुरू होने से पहले झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में मजबूत सत्ता विरोधी लहर है और इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना होगा.
उन्होंने उम्मीद जाहिर की थी कि इंडिया गठबंधन कम से कम 50 सीटों पर स्पष्ट बढ़त हासिल करेगी.