हमारे बारे में
आप द फोर्थ पिलर की वेबसाइट में आए हैं. बहुत स्वागत है. यहां आपको मिलेगी खबरों के अंदर की खबर जिसमें कोई फिल्टर नहीं होगा. तमाम जानकारियां, सूचनाएं और बातें उसी रूप में लिखी हुई मिलेंगी जैसी कि वो सच में हुई है. यहां लिख रहे लोग बड़े–बड़े वातानुकूलित न्यूजरूम से उकताए हुए हैं पत्रकार हैं. जिनमें जिद है सही कहने की. हिम्मत है सच लिखने की. उम्मीद है कि आप कभी निराश नहीं होंगे. यहां आपको आपकी रुचि का सब मिलेगा. राजनीति, जनसरोकार, खेल, देश–विदेश, हेल्थ, टेक्नोलॉजी, मनोरंजन और लाइफ स्टाइल की खबरें. आपकी जैसी रुचि है. चुनिए और पढ़िए.