Odisha: ओडिशा में सड़क एवं भवन (सिविल) विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता तारा प्रसाद मिश्रा के ठिकानो पर सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी. भुवनेश्वर औऱ झारसुगुड़ा के ठिकानों पर छापेमारी में अधिकारियों को 6 लाख रुपये कैश, 1 मर्सिडीज बेंज सहित 2 लग्जरी कार, 1 रॉलेक्स घड़ी, 10 महंगे फ्लैट, 7 प्लॉट, बैंक में जमा 2.7 करोड़ रुपये और 1.5 किलोग्राम सोना मिला है.
अधिकारियों को छानबीन में तारा प्रसाद मिश्रा के परिवार के बाकी सदस्यों के नाम भी अकूत संपत्ति है. सबका ब्योरा खंगाला जा रहा है.
सतर्कता विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी में अब तक भुवनेश्वर के नयापल्ली में अर्पण अपार्टमेंट में 1 फ्लैट, भुवनेश्वर के कॉस्मोपोलिस में 1 फ्लैट, फाल्कन क्रेस्ट में 1 फ्लैट, ग्रांड आवास में 1 फ्लैट, एसोटेक में 1 फ्लैट है. झारसुगुड़ा के आशियाना अपार्टमेंट में भी 3 फ्लैट हैं. परिवार के सदस्यों के नाम भुवनेश्वर, कटक जटनी सहित अन्य पॉश इलाकों में प्लॉट हैं. बैंक खातों में 2.7 करोड़ रुपये जमा हैं.
तारा प्रसाद मिश्रा ने बेटी के मेडिकल की पढ़ाई पर 80 लाख रुपये खर्च किए हैं. 13 लाख रुपये की रॉलेक्स घड़ी पहनते हैं.