झारखंड में 15 जून तक प्रवेश करेगा मानसून

|

Share:


Ranchi : राज्य  में मौसम ने अपनी करवट बदलनी शुरू कर दी है कभी तल्ख तो कभी आसमान में बादल छाने लगे हैं.

इससे मानसून की आहट लगने लगी है. लेकिन मानसून इस बार झारखंड में देरी से दस्तक देने वाला है, क्योंकि केरल में ही मानसून 6 जून को प्रवेश किया है.

केरल के मानसून का असर झारखंड पर भी दिखेगा और यहां भी देरी से मानसून प्रवेश करेगा.

बता दें कि इस बार संथाल के रास्ते झारखंड में मानसून पहुंचने दस्तक दने वाला है.  झारखंड में भी पांच दिनों की देरी से मानसून 15 जून तक प्रवेश करेगा. वही देर से मानसून आने के वजह से इस साल वर्षा सामान्य से कम होने की संभावना है.

Tags:

Latest Updates