कल्पना सोरेन

गांडेय उपचुनाव : कल्पना सोरेन ने 26,490 वोटों से दिलीप वर्मा को हराया

|

Share:


Ranchi : आज लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ गांडेय उपचुनाव के नतीजे भी आ गए है. झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन गांडेय उपचुनाव जीत गई हैं.

वह 26484 वोट से उपचुनाव जीत चुकी हैं. बता दें कि पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान कल्पना झामुमो की सबसे बड़ी स्टार प्रचारक के रूप में उभरकर सामने आई हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने के बाद से ही कल्पना सोरेन चुनावी प्रचार में लगी गई थी.
वह लगातार जनता के बीच जाकर प्रचार प्रसार कर रही थीं. इस सीट पर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी

कल्पना सोरेन और भाजपा की ओर से दिलीप वर्मा के बीच मुकाबला था. बता दें कि मतगणना का कार्य शुरू होने के बाद पहले-दूसरे राउंड में भाजपा के प्रत्याशी दिलीप वर्मा बढ़त बनाए हुए थे.

हालांकि कुछ देर के बाद कल्पना सोरेन ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी. इसी के साथ भाजपा के दिलीप वर्मा को कल्पना सोरेन ने हरा दिया है.

Tags:

Latest Updates