विजय हांसदा

जानिए अपने नेता को : विजय हांसदा के पास कितनी संपत्ति

|

Share:


झारखंड की चार लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों ने शुक्रवार को अपना नामांकन किया है. इस लिस्ट में झामुमो के विजय हांसदा, नलिन सोरेन, भाजपा के ताला मरांडी, और सीता सोरेन शामिल हैं. सभी ने अपने शैक्षणिक पात्रता, संपत्ति का विवरण, और अपने खिलाफ लगाए गए किसी भी आरोप की जानकारी चुनाव आयोग को दी हैं. इस लेख में हम झामुमो के विजय हांसदा संपत्ति और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देंगे. सीता सोरेन पर हमने अलग से शॉट्स और खबर की है. आप उसे पढ़ सकते हैं.

विजय हांसदा के पास कुल 6.19 करोड़ की संपत्ति

राजमहल लोकसभा सीट से 41 वर्षीय जेएमएम प्रत्याशी विजय कुमार हांसदा की बात करें तो उनके पास कुल 6,19 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उन्होंने मैट्रिक तक पढाई की है. नामांकन के समय दायर किये शपथ में हांसदा ने वर्ष 2022-23 में अपनी आमदनी 15.76 लाख और पत्नी कैथरीन हेंब्रम की आमदनी 4.73 लाख रुपये बतायी है. उनकी आमदनी का स्रोत वेतन और व्यापार है. उनके पास कुल 6.19 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें से वह 5.68 करोड़ की संपत्ति के मालिक है. उनकी पत्नी सिर्फ 51.35 लाख रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.

स्वयं की सालाना आय- 15.76 लाख
पत्नी की सालाना आय – 4.73 लाख

स्वयं की चल संपत्ति- 2.12 करोड़
पत्नी की चल सम्पत्ति – 51.35 लाख

स्वयं की अचल संपत्ति- 3.56 करोड़
उनकी पत्नी के पास कोई भी अचल सम्पत्ति नहीं है.

Tags:

Latest Updates