दुमका:
दुमका के हंसडीहा थानाक्षेत्र अंतर्गत देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर मौजूद इंडियन बैंक में दिनदहाड़े 20 लाख रुपये की लूट की वारदात हुई है. 5 नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले बैंक कर्मियों को बंधक बनाया और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया. बैंक लूटने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. वारदात की सूचना मिलते ही हंसडीहा पुलिस मौके पर पहुंची. लूटेरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल, दिनदहाड़े लूट की वारदात होने से इलाके में हड़कंप मच गया.