चाईबासा में नक्सलियों के गढ़ से मिला हथियारों का जखीरा, ऑपरेशन जारी

Share:

पश्चिमी सिंहभूम:

झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने झारखंड के चाईबासा के अति नक्सल प्रभावित टोन्टो थानाक्षेत्र अंतर्गत नक्सली इलाकों से नक्सलियों के गढ़ में धावा बोलकर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. 10 अगस्त को चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने टोन्टो थानाक्षेत्र के सरजोमबुरु इलाके में वनग्राम, जिम्की, इकीर और सेक्रेपी के आसपास दुर्गम पहाड़ी और जंगली इलाकों में नक्सलियों का कैंप ध्वस्त किया और हथियारों का जखीरा बरामद किया. पुलिस ने कैंप से .303 बोल्ट एक्शन राइफल, 1 हैंडसेट, वायर, टिफिन और प्लेट, 3 टीशर्ट, गोला-बारुद, छाता, जीवनरक्षक दवाइयां सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की है. सुरक्षाबल द्वारा इलाके में लगातार प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के टॉप लीडर्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

शीर्ष नक्सली कमांडरों के छिपने की सूचना
चाईबासा पुलिस ने उक्त कार्रवाई के विषय में बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों के पास सूचना है कि इलाके में शीर्ष नक्सली लीडर मसलन मिहिर बेसरा, अनमोल मोछु, अनल दा, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ते के साथ भ्रमणशील है. ये लोग कोल्हान एरिया में नक्सली वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. इसी सूचना पर चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान नक्सलविरोधी अभियान चला रहे हैं.

गोईलकेरा और टोन्टो के इन इलाकों में तलाश
10 अगस्त को टीम ने गोईलकेरा थानाक्षेत्र अंतर्गत कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा, बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह और टोन्टो थानाक्षेत्र अंतर्गत हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू और लुईया में अभियान चलाया. इसी दौरान सरजोमबुरू में हथियारों का जखीरा मिला.

Tags:

Latest Updates