होली को लेकर सभी के मन में कन्फूजन है कि आखिर होली कब है 14 या 15 मार्च को. होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. गुरुवार यानि आज फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर होलिका दहन रात 10.30 बजे के बाद किया जाएगा.
इसके बाद रात भर होलिका जलाने का मुहूर्त है. होलिका दहन के बाद शानिवार को होली मनाया जाएगा. धर्मशास्त्रत्त् और पंचांग के मुताबिक होली चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाने को विधान है. इसलिए प्रतिपदा उदयातिथि के अनुसार शनिवार को ही मान्य है.
…इस वजह से 15 मार्च मनायी जाएगी होगी!
होली की मुहूर्त को लेकर आचार्य पंडित रामदेव पांडेय का कहना है कि हिंदू पंचांग के मुताबिक फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि 13 मार्च गुरूवार की रात 8.29 मिनट से लेकर शुक्रवार को दिन 12 बजकर 25 मिनट तक है. इसके बाद चैत्र प्रतिपदा आरंभ होगा जा शनिवार दोपहर 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. इस स्थिति में 13 की रात पूर्णिमा तिथि मान्य है.
वहीं 14 की रात पूर्णिमा की जगह प्रतिपदा की तिथी प्रवेश करने के वजह से इस दिन होलिका दहन नहीं हो सकता. और इस लिहाज से प्रतिपदा शनिवार को पड़ रही है. इसलिए होली और रंगोत्सव का त्योहार 15 मार्च को मनाया जाएगा.
आज लग रहा है चंद्रग्रहण
बता दें कि गुरुवार और शुक्रवार की रात को आंशिक चंद्रग्रहण का योग बना रहा है. लेकिन इस चंद्रग्रहण का असर भारत नें नहीं दिखाई पड़ेगा. यह चंद्रग्रहण आंशिक रूप से दक्षिण व उत्तरी अमेरिका तथा यूरोप के देशों में दृष्टिगोचर होगा. इस दौरान भारत में दिन रहेगा और दिखाई नहीं देने के कारण इसका असर नहीं पड़ेगा.