रांची

रांची में 11 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, कौन कहां गया; देखिए पूरी लिस्ट

|

Share:


राजधानी रांची में एसआई और एएसआई स्तर के 11 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया गया है. डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के आदेश पर यह तबादला किया गया है.

इन पदाधिकारियों का किया गया तबादला
पुलिस केंद्र रांची में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक बमशंकर यादव का तबादला कांके थाना में किया गया है. पुलिस केंद्र रांची में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार करमाली का तबादला कांके थाना में किया गया है. पुलिस केंद्र रांची में ही पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक नवल किशोर तिवारी का तबादला ओरमांझी थाना में किया गया है. सिठियो ओपी में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अजय शर्मा को पुलिस केंद्र, रांची भेज दिया गया है. पुलिस केंद्र रांची में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक उमाशंकर चौधरी को रातु थाना भेजा गया है.

नीता कुमारी को बुंडू थाना में मिली पोस्टिंग
सुखदेवनगर थाना में तैनात बबीता हस्सा को पुलिस केंद्र रांची भेज दिया गया है. महिला थाना बुंडू में तैनात नीता कुमारी को बुंडू थाना में पदस्थापित किया गया है. चुटिया थाना में तैनात रणविजय सिंह का तबादला बुढ़मू थाना कर दिया गया है. पुंदाग ओपी में तैनात बादल कुमार चंद का तबादला कर उनको बुंडू थाना भेज दिया गया है. पुलिस केंद्र रांची में तैनात अरुण कुमार तिवारी को लालपुर थाना में पोस्टिंग मिली है वहीं रातु थाना में पदस्थापित उज्जव कुमार सिंह को पुलिस केंद्र रांची भेजा गया है.

Tags:

Latest Updates