TFP/DESK : महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हुआ है. पुणे के बावधान के पास हेलिकॉप्टर क्रैश होने से 3 लोगों की मौत हो गयी है.
मिली जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास से उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद वह हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 पायलट और एक इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.
2 एंबुलेंस और दमकल की 4 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है. साथ ही पिंपरी चिंतवाड़ पुलिस के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले 24 अगस्त को भी पुणे में एक हादसा हुआ था जब एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इसमें चार लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी. हेलिकॉप्टर जुहू से हैदराबाद की ओर उड़ान भर रहा था.
Breaking News 🚨: Two people feared dead in a helicopter crash near Bavdhan in Pune district. More detail awaited: Pimpri Chinchwad Police official#Pune #PimpriChinchwad #Helicoptor #Helicoptorcrash #police #Bavdhan pic.twitter.com/Jk8F87tbGh
— Shino SJ (@Lonewolf8ier) October 2, 2024