प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को तैयार झारखंड, हजारीबाग से देंगे करोड़ों की सौगात; ये रहा शेड्यूल

|

Share:


प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड आयेंगे.

प्रधानमंत्री विशेष विमान से दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर 1:30 बजे एमआई 17 हेलिकॉप्टर से हजारीबाग के लिए रवाना हो जायेंगे.

हजारीबाग में पीएम मोदी करीब ढाई घंटे तक रुकेंगे.

हजारीबाग में पीएम मोदी जनजाति उन्नत ग्राम अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

इसके बाद देशभर के चुनिंदा आदिवासी गांव के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.

गौरतलब है कि इसमें झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हैं. पीएम से मुलाकात के दौरान ये आदिवासी वन उत्पाद भी उनको भेंट करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी जनजातीय समुदाय से संवाद करेंगे
पीएम मोदी हजारीबाग में कमजोर जनजातीय समुदाय के लोगों से संवाद करेंगे.

पीएम जनमन योजना के तहत प्रदानमंत्री 1,360 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन औऱ शिलान्यास भी करेंगे. इसमें 1380 किमी सड़क, 120 आंगनबाड़ी केंद्र, 250 बहुउद्देश्यीय केंद्र और 10 स्कूल छात्रावास शामिल हैं.

पीएम मोदी इसी कार्यक्रम में 3,000 गांवों में 75,000 से ज्यादा विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के घरों का विद्युतीकरण, 275 मोबाइल मेडिकल इकाइयों का संचालन और 500 आंगनबाड़ी कंद्रों का तोहफा भी देंगे.

पीएम मोदी का 17 दिनों में दूसरा झारखंड दौरा
गौरतलब है कि पिछले 17 दिनों में यह पीएम मोदी का दूसरा झारखंड दौरा है.

इससे पहले पीएम मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आये थे.

जमशेदपुर में उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. पीएम मोदी तब मौसम खराब होने की वजह से हेलिकॉप्टर की बजाय सड़क मार्ग से जमशेदपुर गये थे.

चुनावी की तारीखों से पहले पीएम मोदी के दौरे के बहुत मायने हैं.

Tags:

Latest Updates