हेमंत सोरेन की शिकायत पर ED ने हाई कोर्ट से लगाई गुहार, कहा राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं.

Share:

हेमंत सोरेन द्वारा ईडी के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज़ एससी-एसटी मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराए जाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई है. उक्त याचिका ईडी के अधिकारियों द्वारा दाखिल की गई है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है और इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई जैसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों कपिल राज, देवव्रत झा सहित चार अन्य के खिलाफ एससी-एसटी का मामला दर्ज कराया है.

गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ईडी अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया था

31 जनवरी को ईडी द्वारा गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले झारखंड के तत्कालीन सीएम की ओर से रांची के एससी, एसटी थाने में ईडी अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया था. जिसकी जांच फिलहाल रांची पुलिस कर रही है. रांची पुलिस ने सीआरपीसी-41ए के तहत ED के सहायक निदेशक कपिल राज, सहायक निदेशक देवव्रत झा, अनुपम कुमार और एक अन्य अधिकारी समेत ईडी अधिकारियों को नोटिस भेजा था और उन्हें पूछताछ के लिए थाना बुलाया था. हालांकि झारखंड हाईकोर्ट ने नोटिस पर रोक लगा दी थी.

ईडी के अधिकारियों पर हेमंत सोरेन द्वारा लगाए गए आरोप

हेमंत सोरेन ने कहा था कि ईडी के अधिकारियों ने उन्हें 29 से 31 जनवरी तक रांची में रहने के लिए कहा था. इसी दरमियान उनके दिल्ली स्थित आवास पर उनकी अनुपस्थिति में बिना किसी पूर्व सूचना के छापामारी की गई. पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह अनुसूचित जनजाति से आते हैं, लेकिन ईडी के उक्त अधिकारियों में से एक भी अधिकारी एससी-एसटी अधिनियम से संबंधित नहीं था. हेमंत सोरेन का आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसी के इस झूठे, बनावटी कृत्य से वह मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित हुए हैं. वह आहत हैं. उन्‍होंने आरोप लगाया ईडी ने मीडिया में भ्रम फैलाने का काम किया है. उन्हें जनता के बीच बदनाम करने की कोशिश की गई है.

Tags:

Latest Updates