उत्तर प्रदेश में इस उपचुनाव को लेकर सियासत गर्म, सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच छिड़ी जुबानी जंग

Share:

आगामी 5 सितंबर को झारखंड सहित उत्तर प्रदेश में भी उपचुनाव होने वाले हैं. यूपी के मऊ जिले के घोसी विधानसभा में उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होने हैं. इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर खूब निशाना साधा है.

सीएम योगी ने जनसभा में कहा कि कोरोना के वक्त कांग्रेस ने इटली तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंग्लैंड की टिकट कटा ली थी . साथ ही कहा कि सपा ने कांशी राम जी के नाम पर बने विश्वविद्यालय का नाम बदल दिया था . सपा महापुरुषों को अपमानित करने का कार्य करती है. सपा सरकार में सिर्फ एक ही परिवार का विकास हुआ था . सपा ने हर थानों में होने वाले जन्माष्टमी के आयोजन पर रोक लगा दी थी , लेकिन हमारी सरकार ने थानों में भव्यता के साथ जन्माष्टमी मानने का आदेश दे दिया है. सीएम योगी ने कहा कि ये राम भक्तों पर गोली चलाने वाले लोग हैं. हमारी सरकार आई तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है.

सीएम योगी के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘भाजपा द्वारा प्रायोजित घोसी की प्रवचन सभा ‘ में घोसी के रुके हुए विकास, यहां के बेरोज़गारों के लिए काम और मंहगाई की समस्या का कोई ज़िक्र ही नहीं किया गया . सपा के पक्ष में माहौल देखकर भाजपाई नेता केवल ‘भाषणिक औपचारिकता ‘ निभा रहे हैं. घोसी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सुधाकर सिंह जैसा काम करने वाला विधायक चुनने जा रहा है.

 

 

Tags:

Latest Updates