बिहार के चर्चित यूट्यूबर और भाजपा नेता मनीष कश्यप ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने बीते कल ऐलान किया कि वह आज यानि शुक्रवार को आधिकारिक रूप से भाजपा से इस्तीफा देंगे.
मनीष कश्यप ने दावा करते हुए ये क्या कह दिया!
मनीष ने दावा किया कि उनके यूट्यूब चैनल पर छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र में महिलाओं की पिटाई की खबर प्रसारित करने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई. उनका कहना है कि इस्तीफा देने के बाद उनकी गिरफ्तारी भी संभव है.
… तो ये है वजह
बता दें कि छपरा के साइबर थाना में 11 यूट्यूबरों के खिलाफ गलत और भ्रामक खबर फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें मनीष कश्यप का नाम भी शामिल है. इसी के विरोध में उन्होंने फेसबुक लाइव आकर भाजपा से इस्तीफा देने की घोषणा की.
लोकसभा चुनाव के दौरान BJP किया था ज्वाइन
गौरतलब है कि मनीष कश्यप ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की सदस्यता ली थी. उन्हें दिल्ली में भाजपा की सदस्यता दी गई थी, जहां उन्होंने जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.
पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा था कि “मेरी विचारधारा भाजपा से मेल खाती है और मैं अपनी मां के कहने पर इसमें शामिल हुआ हूं.