रामगढ़ के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं. मृतक की पहचान सौंदा भुरकुंडा निवासी दीपक पासवान के रूप में हुई हैं.
दीपक बुधवार शाम से ही था लापता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक पासवान यूपी के गोरखपुर में काम करता था. होली के मौके पर वो अपने घर भुरकुंड आया हुआ था. लेकिन बुधवार शाम वह मोबाइल लेने के लिए भुरकुंडा बाजार गया था लेकिन वह देर रात तक भी घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने कई बार उसे फोन भी किया लेकिन दीपक फोन नहीं उठा रहा था.
वहीं गुरूवार सुबह आज भुरकुंड सड़क किनारे दीपक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दीपक के गले पर गंभीर जख्म के निशान पाये गए. परिजनों का कहना है कि दीपक की गला रेतकर उसकी हत्या की गई और फिर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया.
10 दिन पहले ही दीपक की हुई थी शादी
वहीं इस घटना के संबंध में मृत युवक के पिता बसंत पासवान ने बताया कि दीपक की दूसरी शादी हुई थी. पहली पत्नी एक साल पहले मर गई थी. वहीं दूसरी शादी 10 दिन पहले ही धनबाद में हुई थी. पहली पत्नी से तीन लड़कियां हैं.दीपक गोरखपुर में काम करता था. होली पर घर आया था.
मोबाइल खरीदने घर से निकला था
पिता ने यह भी बताया कि दीपक शाम में मोबाइल लेने के लिए भुरकुंडा बाजार गया था. देर रात नहीं लौटने पर हम लोग परेशान थे. बार-बार मोबाइल में रिंग हो रहा था, लेकिन वह फोन नहीं उठ रहा था. सुबह में लोगों द्वारा पता चला कि दीपक की हत्या हो गई है.
थाना प्रभारी ने क्या कहा?
इधर, पूरे घटना को लेकर थाना प्रभारी का बयान भी सामने आया है.भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता ने बताया कि शव मिलने की जानकारी मिली थी. शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हत्या की गई है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस रामगढ़ भेज दिया गया है.