गिरिडीह जिला से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. एक युवक ने 120 महिलाओं के नाम पर बड़ी ठगी को अंजाम दिया और फिर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला गिरिडीह जिला के गावां थाना क्षेत्र का है.120 महिलाओं के नाम पर लगभग डेढ़ करोड़ का लोन फर्जी तरीके से निकालने और रकम लेकर युवक के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर शनिवार को गावां में हंगामा भी हुआ. भुक्तभोगी महिलाएं सड़क पर उतर आयीं. महिलाओं द्वारा सड़क जाम कर दिया गया. जाम की सूचना पर गावां के सीओ अविनाश रंजन और थाना प्रभारी महेश चंद्रा पहुंचे और दोषी पर सख्त कार्रवाई का भरोसा देते हुए जाम को हटाया.
क्या है पूरा मामला
महिलाओं ने बताया कि गावां थाना क्षेत्र के जमडार निवासी रविशंकर मोदी नामक व्यक्ति पिछले चार वर्षों से महिलाओं को लोन दिलवाने का काम करता था. यह सब फाइनेंस कंपनी के साथ मिलीभगत से ही रविशंकर कर रहा था. इसी कड़ी में वह कुछ महिलाओं के नाम पर फर्जी तरीके से लोन निकालता रहा है. शुरुआत में चुपके से लोन लेकर उसे चुका देता था, धीरे धीरे रविशंकर ने सौ से अधिक महिलाओं को झांसे में लेकर उनके नाम पर लोन निकाल लिया.फिर आधार अपडेट करवाने के नाम पर महिलाओं के अंगूठे का निशान लेकर उनके खाते से रकम को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया.
महिलाओं ने बताया कि जब इसकी जानकारी उन्हें लगी तो रवि की घेराबंदी की जाने लगी. इस बीच रविशंकर अपने मकान को बेचकर भाग गया.