TFP/DESK : रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले साबुन सर्फ शैंपू, क्रीम, टूथपेस्ट से लेकरे चायपत्ति और बिस्कुट की कीमतों पिछले छह महीनोंमें तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली.
बता दें कि फेस क्रीम की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इनके दाम पिछले छह महीने में 25 फीसदी तक बढ़े हैं वहीं साबुन के दाम 2 से 2.5 शैंपू 11. बिस्कुट 10 सर्फ 10, चायपत्ति 10 और टूथपेस्ट के दाम तक बढ़े हैं.
बता दें कि झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अखौरी ने बताया कि एफएमसीजी उत्पादों की कीमतों में वृद्धि की मुख्य वजह ग्रामीण क्षेत्र में इनकी डिमांड में वृद्धि है.
इसके साथ ही रॉ मेटिरियल के दाम बढ़ने और शिपमेंट कास्ट में वृद्धि के कारण भी कीमते बढ़ी हैं. इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन कास्ट और पैकिं मैटरियल में भी वृद्धि देखी गई है. जो की रेट बढ़ने का महत्वपूर्ण कारण है.
उन्होंने यह भी कहा कि एफएमसीजी प्रोडक्ट पर भी लगभग 18 जीएसटी लगता है. जबकि सरकार को इन उत्पादों को इन उत्पादों पर जीएसटी की दर घटाकर 12 फीसदी करनी चाहिए.