भारत और इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच T20 और वनडे सीरीज यहां फ्री में देखें, पूरा शेड्यूल यहां जानिए!

|

Share:


भारत और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी.

इसके बाद दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में आमने-सामने होगी. टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है लेकिन अभी वनडे टीम की घोषणा नहीं हुई है.

इस बीच सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा ने जानकारी दी है कि मुकाबले कब से शुरू होंगे. दी गयी जानकारी के मुताबिक दर्शक स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा एप पर टी20 सीरीज के सभी मुकाबले शाम 6 बजे से देख सकते हैं.

वहीं वनडे श्रृंखला का प्रसारण दोपहर 12:30 बजे से होगा. दर्शक, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी मैच देख सकते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

22 जनवरी से शुरू हो रही है टी20 सीरीज
गौरतलब है कि टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता, दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई, तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट, चौथा मैच पुणे और पांचवा मैच मुंबई में खेला जायेगा.

सभी मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच
पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर, दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक और तीसरा मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा.

इसके एक सप्ताह बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो जायेगी. भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. दूसरा मैच 22 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

Tags:

Latest Updates