Jharkhand weather forecast : रांची समेत इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

,

Share:

Ranchi : आज रांची समेत 17 जिलों मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलो में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

इनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघऱ, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज औऱ पाकुड़ शामिल है. बता दें कि इन जिलों में भारी बारिश का असर राज्य के दूसरे जिलों में भी पड़ सकता है.

इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. साथ ही मौसम विभाग ने राज्य में दो दिनों तक कई हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की है.

इसका असर एक सितंबर तक रहेगा. इस दौरान विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. वहीं राज्य में अब तक सामान्य से 10 प्रतिशत कम बारिश हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में कहीं कहीं हल्के दर्ज की बारिश दर्ज की गई.

Tags:

Latest Updates