World Heart Day : पारस अस्पताल में मनाया गया विश्व हृदय दिवस

|

Share:


विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रांची के पारस HEC अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों की उपस्थिति में वर्ल्ड हार्ट डे (World Heart Day) का आयोजन किया गया.

बता दें कि पूरी दुनिया में आज विश्व हृदय दिवस मनाया जा रहा है. इस साल विश्व हृदय दिवस का थीम है “दिल का इस्तेमाल करें, दिल को जानें”. अस्पताल परिसर में मरीजों और उनके परिजनों की मौजूदगी में हृदय से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया और  संबंधित सवाल-जवाब किए गए. सही जवाब देने वाले को डॉ महेश कुशवाहा के हाथों पुरस्कृत और सम्मानित भी किया गया.

इसी क्रम में अस्पताल परिसर में दिल से संबंधित जानकारियों को मरीजों के साथ साझा किया गया. इस विशेष मौके पर पारस अस्पताल में मुफ्त हृदय जांच की सुविधा 31 अक्टूबर तक दी जा रही है, जिससे हृदय रोगियों को सहायता मिल सके.

पारस अस्पताल के हृदय रोग विशेशज्ञ डॉ महेश कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि विश्व हृदय दिवस मनाने का मुख्य मकसद “हृदय रोग के कारण और बचाव” के प्रति लोगों को जागरूक करना है. डॉ महेश कुशवाहा का कहना है कि हृदय हमारे शारीर का मुख्य अंग है जो शारीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करता है. आज के समय में हृदय रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तो किसी भी उम्र के लोगों में हृदय संबंधित बीमारियां हो रही है. जिसका मुख्य कारण असंतुलित आहार और अत्यधिक तनाव भरी जीवन शैली है. शराब और धुम्रपान भी युवाओं में हृदय रोग का कारण बन रहा है.

पारस HEC अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ नितेश कुमार ने इस मौके पर कहा कि विश्व हृदय दिवस का मकसद मरीजों को हृदय रोग के प्रति जागरूक करना है. दिल का ख्याल रखने के लिए दिल के बारे में जानकारी होना जरूरी है. आप जितना अपने दिल का इस्तेमाल करेंगे उतना अधिक अपने दिल को जान पाएंगे. दिल की जानकारी आपको दिल की बीमारी से बचाएगी. नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, तनाव रहित जीवन शैली और नशा से दूरी आपके दिल को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा तरीका है. इसलिए “दिल का उपयोग करें और अपने दिल को जानें”.

Tags:

Latest Updates