दिल्ली में अगर भाजपा की सरकार बनी तो हर महीने महिलाओं के खाते में भाजपा 2500 रुपए भेंजेगी.
शुक्रवार को पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया. भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र को विकसित दिल्ली की नींव बताया है.
संकल्प पत्र के तहत भाजपा दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए, गरीब महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी और होली और दीवाली पर एक –एक सिलेंडर मुफ्त में देने का ऐलान किया है.
इसके आलावे मातृ सुरक्षा वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए दिए जाएंगे और 6 पोषण किट भी दी जाएंगी. साथ दिल्ली में बिजली , बस और पानी को लेकर मौजूदा सरकार की जो योजनाएं चल रही है वह जारी रहेगी.
और 60-70 साल के बुजुर्गों के मिलने वाली दो हजार की पेंशन राशि बढ़ाकर 2500 रुपए की जाएगी. जबकि विधवा, दिव्यांगों और 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 3 हजार रुपए पेंशन मिलेगा.