पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेगी विधानसभा का चुनाव!

,

|

Share:


भोजपुरी सीनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने  वाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योति सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है.

बता दें कि शुक्रवार को ज्योति सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंची थी.  इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा  जनता का आशीर्वाद मिला तो किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

आगे कहा कि अगर किसी पार्टी का टिकट नहीं भी मिला तो ऐसे में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी चुनावी मैदान में उतरूंगी.

आपको बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह काराकाट सीट से ही निर्दलीय चुनाव लड़े थे.

जिसमें ज्योंति सिंह अपने पति पवन सिंह के लिए खूब प्रचार प्रसार  भी किया था. हालांकि अब दोनों ही अलग होने वाले हैं.

Tags:

Latest Updates