भारत त्योहारों का देश है. यहां हर हफ्ते या महीनों में कोई ना कोई त्योहार मनाया ही जाता है. इसी कड़ी में देश के कई हिस्सों में आज जितिया व्रत रखा जा रहा है तो कई जगहों पर बीते कल यानी 6 अक्टूबर को ही व्रत रखा गया था. ऐसे में आज झारखंड के गुमला जिले में जितिया व्रत की खुशियां मातम में बदल गई.
करंट लगने से महिला की मौत
दरअसल, जितिया व्रत के लिए महिला ने उपवास रखा था. उपवास कर महिला अपने घर के आंगन की लिपाई कर रही थी. उसी दौरान करंट लगने की वजह से एक महिला की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार पालकोट थाना के काशीकोना गांव निवासी सुपेश्वरी देवी की मौत हुई है.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
करंट लगने के बाद परिजन आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल गुमला ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
परिजनों ने दी जानकारी
वहीं, मृतक के पति अर्जुन नगेसिया ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी ने जितिया का उपवास रखा था. महिला ने पति को पानी लाने भेजा और वो खुद अपने घर के आंगन की लिपाई करने लगी. उसी दौरान महिला कटे तार के संपर्क में आई और जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.