राजधानी रांची के कमड़े से महिला के लापता होने का मामला सामने आया है. मनीषा देवी नाम की महिला बीते 17 जनवरी से लापता है. परिजन लगातार महिला की तलाश कर रहे हैं लेकिन अब तक कुछ पता चला नहीं चल पाया है. पुलिस मामसे की जांच कर रही है.
परिजनों ने क्या बताया
दरअसल मनीषा देवी श्रीनगर कॉलोनी रवि स्टील कमड़े थाना रातु जिला रांची की रहने वाली है. मनीषा के तीन बच्चे भी हैं. लापता महिला 17 जनवरी को अपने पति के घर से कांटाटोली बैलबगान स्थित अपनी बीमार दादी को देखने के लिए निकली थीं. लेकिन शाम 7:00 बजाने के बाद भी मायके नहीं पहुंची है। इनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। परेशान घर वाले इनकी तलाश कर रहे हैं। मामले में परिवार के लोगों ने रातु थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है।