पति का किडनी बेच पैसे लेकर प्रेमी संग फरार हुई महिला

|

Share:


पश्चिम बंगाल से चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. दरअसल, यहां हावड़ा जिले में एक महिला ने अपने पति को किडनी बैचने के लिए तैयार किया और उसके एवज में मिले 10 लाख रुपए की रकम लेकर महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक शख्स की पत्नी ने उसे बेटी की शिक्षा और उसकी शादी के खर्च को लेकर इमोशनली ब्लैकमेल किया और कहा कि बेटी के लिए आपको किडनी बेच देनी चाहिए क्योंकि उसकी पढ़ाई और शादी के खर्च भी हमें उठाना है.

पति को मनाने में महिला को करीब एक साल से ज्यादा का वक्त लग गया. जिसके बाद शख़्स ने एक खरीदार को खोज निकाला और 10 लाख रूपए में अपनी किडनी बेच डाली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैरकपुर के रहने वाले एक चित्रकार से महिला फेसबुक पर मिली थी जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया था फिर यहीं से सारा षडयंत्र रचा गया.

पत्नी के भागने के बाद शख़्स ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को खोज निकाला.

Tags:

Latest Updates