JPSC-CDPO का तैयार रिजल्ट जारी नहीं कर पाने का मलाल रहेगा, बोलीं नीलिमा केरकेट्टा

Share:

आज 21 अगस्त को जेपीएससी अध्यक्ष डॉ  मेरी नीलिमा केरकेट्टा अपने पद से रिटायर हो रही हैं. नीलिमा केरकेट्टा को 2022 में जेपीएससी की कमान सौंपी गई थी. उन्होंने जेपीएससी में 2 साल ही सेवा दी इसके पीछे वजह है उनकी उम्र. उम्र सीमा 62 वर्ष पूरा होने के कारण नियमानुसार उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है.

डॉ केरकेट्टा ने कहा कि उन्हें 11वीं सिविल सेवा, सीडीपीओ, विवि अधिकारियों की नियुक्ति परीक्षा का समय से पहले रिजल्ट तैयार रहते हुए जारी नहीं कर पाने का मलाल रहा.रिजल्ट जारी करने के लिए नियमानुसार स्क्रूटनी के लिए तीन सदस्यों की स्वीकृति जरूरी है. एक भी सदस्य अगर नहीं हैं, तो मामला फंसा रह जाता है. इससे रिजल्ट में विलंब हो जाता है. इसलिए इस नियमावली में संशोधन होना चाहिए. समय कम मिला, परिस्थितियां भी अनुकूल नहीं रही, जिससे कई कार्य नहीं कर सकी. हालांकि, अपना 100 प्रतिशत देने का प्रयास किया.

 

Tags:

Latest Updates