प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कई बड़े नेता मंत्री भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. इसी बीच आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे, अब गृह मंत्री के डुबकी लगाने पर भी सियसत छिड़ गई है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ में नेताओं के डुबकी लगाने पर सवाल खड़ा कर दिया है. खड़गे ने पूछा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी समाप्त हो जाएगी?
खड़गे ने क्या कहा
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “लेकिन मुझे बताइए, जब एक बच्चा भूख से मर रहा है, स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है, ऐसे समय में ये लोग हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं और गंगा में डुबकी लगाने की होड़ में लगे हैं.” वे तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न दिखने लगे. “ऐसे लोग देश का भला नहीं कर सकते. हमारी आस्था भगवान में है – लोग हर दिन घर में पूजा करते हैं, सभी महिलाएं पूजा करने के बाद अपने घरों से बाहर निकलती हैं, इसमें कोई मुद्दा नहीं है. लेकिन हमें धर्म के नाम पर गरीबों के शोषण से समस्या है.”
खड़गे ने माफी मांगी
हालांकि ताजा अपडेट्स के मुताबिक खरगे ने बीजेपी नेताओं की डुबकी पर सवाल उठाकर माफी मांग ली. उन्होंने कहा, यदि किसी को उनकी टिप्पणी से ठेस पहुंची हो तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं.