जीतन राम मांझी की पार्टी 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव?

,

|

Share:


बिहार विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी की पार्टी हम 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दरअसल, जीतन राम मांझी ने बुधवार को जहानाबाद में बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को एनडीए से आगामी विधानसभा चुनाव में 20 सीट मिलनी चाहिए जबकि उनके कार्याकर्ताओं ने 40 सीटों का दावा कर रखा है.

आगे उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान में जल्द ही कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. जिसमें कार्यकर्ताओं का जो निर्णय होग वह मान्य होगा.

वैसे 20 सीट भी मुझे मिलता है तो मैं सरकार से जो चाहूंगा वह काम कराने में सफल रहूंगा.

बता दें जीतन राम मांझी जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के शकूराबाद बाजारा में आयोजिक कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व डीएसपी प्रशांत भूषण श्रीवास्तव और शिक्षक सुनील कुमार ने हम की सदस्यता ग्रहण की.

Tags:

Latest Updates