झारखंड की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की एंट्री के बाद कई तरह की नई अटकलें लगने शुरु हो रहे हैं. हालांकि रघुबर दास को अब तक भाजपा ने कोई नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी है लेकिन रघुबर दास का एक ट्वीट चर्चा में बना हुआ है. बता दें भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन रघुबर दास से मिलने गए जिसके बाद कयास लगने शुरु हो गए कि क्या ईशान किशन भाजपा में शामिल होने वाले हैं.
ईशान किशन और झारखंड क्रिकेट टीम के कप्तान विराट सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुवर दास से मुलाकात की। ईशान किशन और विराट सिंह के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मोनू सिंह ने भी रघुवर दास से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद आने वाले समय में इन खिलाड़ियों के बीजेपी में एंट्री की चर्चा भी शुरू हो गई।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से तीनों क्रिकेट खिलाड़ि़यों ने उनके जमशेदपुर स्थित आवास पहुंच कर मुलाकात की। इसे लेकर खुद रघुवर दास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होंने तीनों खिलाड़ियों को उनके सफल और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।