बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस?

|

Share:


बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच महागठबंधन की पार्टी कांग्रेस ने बड़ी मांग सामने रख दी है. पार्टी की विधायक प्रतिमा दास ने कहा कि कांग्रेस को बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले लड़ना चाहिए. एकला चलो की नीति अपनानी चाहिए.

विधायक प्रतिमा दास ने क्या कहा

प्रतिमा दास ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में क्षेत्रीय दलों से समझौता कर रही है जिससे कांग्रेस के अपने कार्यकर्ता पार्टी से दूर होते जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं को खड़ा किए बिना लीडरशिप डेवलप नहीं हो सकती. बिहार में कांग्रेस अपनी नीति और सिद्धांत से लोगों को अवगत कराएगी तो ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत पाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद समान विचारधारा वाले सभी दल मिलकर सरकार बनाएंगे. कांग्रेस को अकेले लड़ना चाहिए.

 

 

Tags:

Latest Updates