12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट के क्रैश होने के बाद देशभर में लोगों के मन में फ्लाइट्स से डर का माहौल हो गया है. लगातार फ्लाइट्स में भी तकनीकी खराबी या किसी न किसी तरह की समस्या आ रही है. इसी बीच शनिवार को भी पटना जाने वाली एक फ्लाइट अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई.खराब मौसम के कारण फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा.
दिल्ली से पटना आ रही थी फ्लाइट
दरअसल, पटना में शनिवार की शाम एक बार फिर मौसम ने यात्रियों की परीक्षा ली. दिल्ली से पटना आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट (IX-1014) को खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा. विमान में कुल 170 यात्री सवार थे.
फ्लाइट पटना एयरस्पेस में पहुंचने के बाद दो बार रनवे के ऊपर चक्कर काटी, लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और लो विजिबिलिटी के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से लैंडिंग की इजाज़त नहीं मिल सकी. सुरक्षा को देखते हुए अंततः विमान को वाराणसी भेज दिया गया.
150 यात्री विमान में थे सवार
एयरलाइन की ओर से यात्रियों को वाराणसी से पटना लाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. कुछ को सड़क मार्ग से, तो कुछ को अन्य फ्लाइट्स के जरिए भेजने की योजना बनाई जा रही है. वहीं, पटना एयरपोर्ट पर भी उस फ्लाइट का इंतजार कर रहे 150 यात्रियों को वैकल्पिक विमान से रवाना करने की तैयारी है.
इंडिगो में भी खराबी की आ रही शिकायत
एक दिन पहले भी गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी समस्या आई थी. कम ईंधन की स्थिति में ‘मेडे कॉल’ देकर उसे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी. ऐसे मामलों में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि होती है, लेकिन इन घटनाओं से लगातार बढ़ रही यात्रियों की परेशानी भी सामने आ रही है.