CM नीतीश और तेजस्वी की ये तस्वीर क्यों हो रही है वायरल ?

|

Share:


TFP/DESK : बिहार मे सियासी गहमागहमी के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीरे के सामने आने के बाद से राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास भी लगने शुरु हो गए हैं.

दरअसल, राजभवन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात की एक तस्वीर सामने आई है.

इस तस्वीरे में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाथ जोड़कर प्रणाम कर रहे हैं तो वहीं सीएम नीतीश कुमार उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हे आशीर्वाद दे रहे हैं. वहीं अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि बिहार के 42 वें राज्यपाल के रूप में आरिफ मोहम्मद खान ने आज शपथ ली है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में ही दोनों शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे से मुलाकात की.

गौरतलब है कि लालू यादव ने सीएम नीतीश को अपने पास आने का ऑफर दिया है इसी बीच तेजस्वी और सीएम नीतीश के साथ मुलाकात की सामने आईं तस्वीर ने कयासों के बाजार को और भी गर्म कर दिया है.

Tags:

Latest Updates