राजद की बैठक से पहले तेज प्रताप का पोस्ट क्यों हो रहा वायरल, लालू परिवार में होने वाला है खेला?

, ,

|

Share:


क्या लालू परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.  क्या लालू यादव के दोनों बेटों के बीच आपसी तालमेल नहीं बैठ रहा है. ऐसा इसलिए हम कह रहे हैं क्योंकि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले तेज प्रताप का एक पोस्ट खूब चर्चा में है. इस पोस्ट को देखकर ही राजनीतिक गालियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे है.

आपको बता दें कि राजद की राष्टीय कार्यकारिणी की बैठक आज पटना में हो रही है.  बैठक की अध्यक्षता खूद पार्टी सुप्रीमो लालू यादव करेंगे.

इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव को महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित करते हुए विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

लेकिन इसी बीच तेज प्रताप का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. क्योकि तेज प्रताप ने खुद को अगला सीएम बता दिया है.

दरअसल,  तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि नेतृत्व कोई पद या उपाधि नहीं है, यह कार्य और उदाहरण है.  यह पूर्णतावाद के बारे में नहीं है.

https://x.com/TejYadav14/status/1880354559916175621

यह प्रयास के बारे में हैं.  और जब आप हर दिन वह प्रयास करते है तो परिवर्तन होता है.  इस तरह परिवर्तन होता है.  अधिक सपने देखें, अधिक सीखें, अधिक करें, और अधिक बनें…

गौरतलब है कि  तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के बीच कई बार तकरार देखने को मिली है. वहीं कहा जा रहा है कि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी के सीएम फेस होने को लेकर ही तेज प्रताप ने यह पोस्ट किया है.

 

Tags:

Latest Updates