झारखंड में बीते कुछ सालों में ईडी की जबरदस्त छापेमारी चली.जिसकी चपेट में सीएम सहित कई आईएएस अफसर भी आ गए. हालांकि अब सीएम हेमंत सोरेन बाद आईएएस पूजा सिंघल भी जेल से बाहर आ चुकी हैं. पूजा सिंघल के निलंबन वापस लेने पर भाजपा ने इंडिया गठबंधन की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, “इंडिया गठबंधन की सरकारें, इंडिया गठबंधन वाले बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लेकिन इनकी सरकारें इतनी भ्रष्ट रूप से काम करती हैं इसका शर्मनाक उदाहरण सामने आया है. आपने सुना होगा, झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुईं. उनके सीए से 16 करोड़ रुपये बरामद किए गए.
पीएमएलए अधिकारियों ने उनसे 36 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए. वे पिछले 28 महीनों से जेल में थीं. दिसंबर में उन्हें जमानत मिली और 21 जनवरी को उनका निलंबन वापस लेकर उन्हें बहाल कर दिया गया.”
कांग्रेस से मांगा जवाब
उन्होंने कहा, “आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, जिसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है और पीएमएलए कोर्ट ने मामला दर्ज किया है, करोड़ों रुपये बरामद किए गए, जेल से बाहर आते ही उन्हें बहाल कर दिया गया. कांग्रेस भी झारखंड सरकार का हिस्सा है और उन्हें जवाब देना होगा कि क्या हो रहा है. मेरा सवाल राहुल गांधी से है जो संविधान को हाथ में लेकर घूमते हैं. हम इसकी निंदा करते हैं और कांग्रेस से जवाब मांगते हैं.”