सुप्रीम कोर्ट ने अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं के हिजाब बैन पर फैसला सुनाते हुए मुंबई के एनजी आचार्य और डीके मराठे कॉलेज से सवाल किया है कि – क्या बिन्दी और तिलक लगाने वाली लड़कियों पर भी बैन लगाया जाएगा? सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि लड़कियों के पहनावे पर पाबंदी लगाकर, कैसा सशक्तीकरण कर रहे हैं. लड़कियां क्या पहनना चाहती है, ये उन पर छोड़ देना चाहिए.
दरअसल, मुंबई के एनजी आचार्य और डीके मराठे कॉलेज ने हिजाब, नकाब, बुर्का, स्टोल, टोपी पहनने पर बैन लगाया हुआ था. इसके खिलाफ कॉलेज की 9 लड़कियों ने पहले बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था, लेकिन हाई कोर्ट ने इस अर्जी को खारिज कर दिया था जिसके खिलाफ मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया.
सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है अब तक कोर्ट ने इस पर अंतिम फैसला नहीं सुनाया है.