पाकिस्तान ने शुक्रवार को स्वदेशी सैटेलाइट लॉन्च किया. लेकिन सैटेलाइट लॉन्च होने के साथ ही सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बनने शुरू हो गए है. लोग पाकिस्तान के स्वदेशी सैटेलाइट की तुलना पानी टंकी से करने लगे है.
एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाद शरीफ ने इसे पाकिस्तान की उपलब्धि बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
पाकिस्तान PM ने बताया उपलब्धि
उन्होंने लिखा कि फसल की भविष्यवाणी से लेकर शहरी विकास पर नजर रखने में EO-1 प्रगति की ओर हमारी यात्रा में एक लंबी छलांग है. SUPARCO के नेतृत्व में यह सैटेलाइट अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक में हमारे देश की बढ़ती क्षमताओं को दिखाता है .
इसके अलावे उन्होंने सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी है. वहीं उनके पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. और पाकिस्तान के स्वादेशी सैटेलाइट का मजाक उड़ा रहे हैं.
https://x.com/CMShehbaz/status/1880203990706667799
सोशल मीडिया पर कई यूजर पाकिस्तानी सैटेलाइट के साथ ही पानी के टैंकर की तस्वीर शेयर करते हुए दोनों में समानता बता रहे हैं.
तो कोई शहबाज शरीफ के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है हेलो शहबाज भाई मोटर बंद कर दो अब भर गया पानी पूरा पड़ोस तक आ रहा है .