बाबूलाल मरांडी को मंत्री इरफान अंसारी ने क्यों कहा जिंदगी दोबारा नहीं मिलती?

, ,

|

Share:


बाबूलाल मरांडी जी जिंदगी दोबारा वापस नहीं मिलती. हंसते रहे खेलते रहे और स्वस्थ रहें. जरूरत पड़ी तो मुझे बुलाकर अपना इलाज कराए.

फूल बॉडी चेकअप फ्री में. ये बयान है झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के. लेकिन इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी को लेकर ये बयान क्यों दिया है? क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कुछ दिन पहले डॉ इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले अपराधी को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है.  इसे मामले के बाद से ही दोनों नेताओं के बीच पूरा विवाद शुरू हुआ है.

आरोपी के गिरफ्तारी होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया था.  जिसमें उन्होंने लिखा था कि जामताड़ा के नारायणपुर निवासी कैलाश स्वर्णकार, पिता रामेश्वर स्वर्णकार ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसे बाद में हटा दिया गया.

https://x.com/yourBabulal/status/1883912111476421008

इसके बावजूद, नारायणपुर पुलिस ने कथित रूप से मंत्री के दबाव में उन्हें अवैध तरीके से हिरासत में रखा है. यह घटना न केवल संविधान में दिए गए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का खुला उल्लंघन है, बल्कि यह सरकारी ताकत के दुरुपयोग का एक गंभीर उदाहरण भी है.

“सरकार और प्रशासन अपनी शक्तियों का दुरूपयोग न करें”

यदि सोशल मीडिया पोस्ट में कोई आपत्तिजनक सामग्री थी, तो इसका समाधान कानूनी प्रक्रिया के तहत होना चाहिए था. लेकिन किसी नागरिक को गैरकानूनी ढंग से हिरासत में लेकर डराने और धमकाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करना, न सिर्फ मानवाधिकारों का हनन है, बल्कि लोकतंत्र की बुनियादी भावना पर चोट भी है.

आगे लिखा था कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन अपनी शक्तियों का दुरूपयोग करना बंद करे और संबंधित मामले को संविधान की मूल भावना के अनुरूप विधिसम्मत रूप से निष्पादित करे.

बाबूलाल मरांडी के इस पोस्ट के बाद ही मंत्री इरफान अंसारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उनपर तंज कसा है.  इरफान अंसारी ने लिखा कि बाबूलाल मरांडी जी जिंदगी दोबारा वापस नहीं मिलती.

“लोगों को जलील कर जानभूझ कर झगड़ा ना कराए”

https://x.com/IrfanAnsariMLA/status/1883917087011123433

गुस्से में, नफरत में नाराजगी में, किसी को फंसा कर, किसी पर झूठा लालछन लगाकर, हर बात पर बेवजह ट्वीट कर, लोगो को जलील कर एवं जानभूझ कर झगड़ा करने मे बर्बाद ना करे.

आगे लिखा हंसते रहे खेलते रहे और स्वस्थ रहें. जरूरत पड़ी तो मुझे बुलाकर अपना इलाज कराये फूल बॉडी चेस्कप फ्री मे कराये।राज्य को पहली बार एक डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्री मिला है. स्वास्थ्य का लाभ ले. आप का अपना. डॉ इरफ़ान

Tags:

Latest Updates