नीतीश कुमार

बिहार में कानून व्यवस्था के सवाल पर JD (U) ने क्यों साझा किया नीतीश कुमार का पुराना वीडियो

|

Share:


बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल के बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. यह बिहार विधानमंडल में नीतीश कुमार के पुराने भाषण का वीडियो है.

तब नीतीश कुमार विपक्ष में हुआ करते थे और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था.

इस भाषण में नीतीश कुमार ने जिक्र किया था कि कैसे सरकारी संरक्षण में अपराधियों का बोलबाला है. नीतीश कुमार, इस भाषण में बिहार के पुलिस प्रशासन की काबिलियत पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. नीतीश कुमार कह रहे हैं कि पुलिस वालों को फायरिंग की ट्रेनिंग नहीं मिल रही है. पुलिस बल के पास पर्याप्त अत्याधुनिक हथियार नहीं हैं. यदि केंद्र की ओर से हथियार भेजे भी जाते हैं तो कोई ट्रेनिंग एकेडमी नहीं है जहां उनको प्रशिक्षण दिया जा सके.

नीतीश कुमार कहते हैं कि अपराधियों के बीच से कैसे चयन किया जा सकता है कि किनपर कार्रवाई करनी है और किनके खिलाफ नहीं.

जेडी (यू) ने वीडियो शेयर करके क्या लिखा है
नीतीश कुमार का यह भाषण एक्स (ट्विटर) पर शेयर करते हुए जेडी (यू) ने लिखा कि “याद करिए वो दौर जब कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा बिहार में कानून व्यवस्था के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती थी. प्रदेश में लालू परिवार का शासन रहा हो या यूपीए सरकार में राष्ट्रपति शासन, सत्ता के संरक्षण में अपराधियों के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर और दबाव में अच्छे पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर ही यहां की कहानी थी. विपक्ष में रहते हुए भी नीतीश जी ने सड़क से सदन तक बिहार के लिए आवाज उठाई। जो आज अनर्गल आरोप लगाते हैं, वो तब सदन में मौन धारण किए रहते थे. आज स्थिति बदली है, बिहार बदला है। अब यहां कानून का शासन है. माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो कहा था, उसे पूरा किया है. उनकी प्रतिबद्धता ही बिहार की जनता का विश्वास है”.

 

तैयारियों में जुटे हैं सभी राजनीतिक दल
बिहार विधानसभा चुनाव सिर पर है. सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं.

इस बीच नीतीश सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मसले पर घिरी है. चाहे वह शराबबंदी के बीच अवैध शराब की कथित तस्करी हो या फिर हत्या, लूट और रेप की घटनाएं. हाल ही में बीजेपी की बड़ी नेता के भाई द्वारा कथित तौर पर एक दिहाड़ी मजदूर का अपहरण कर जबरन उससे जमीन के कागजात पर हस्ताक्षर कराने के मामले में विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है.

इसी बीच लगता है कि सत्तारूढ़ जेडी (यू) ने यह वीडियो जारी करके विपक्ष को जवाब देने का प्रयास किया है.

गौरतलब है कि नीतीश कुमार को बिहार में सुशासन बाबू के नाम से पहचाना जाता है. यह तमगा उनको 2005 में बिहार की सत्ता संभालने के बाद किए गये सुधारों की वजह से मिला.

Tags:

Latest Updates