Bhanu Pratap Sahi

भानु प्रताप शाही ने मंत्री इरफान अंसारी के डिग्री पर क्यों उठाए सवाल !

|

Share:


बीजेपी नेता भानु प्रताप शाही ने वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की डॉक्टरी डिग्री पर सवाल खड़ा किया है. भानु प्रताप शाही का कहना है कि इरफान अंसारी को बहुत दिनों से स्वास्थ्य मंत्री बनने की इच्छा थी और अब वह स्वास्थ्य मंत्री बन गए हैं. ऐसे में अब साबित करने का वक्त है कि वह असली डॉक्टर हैं, रशिया वाले फर्जी सर्टिफिकेट के डॉक्टर नहीं हैं. अब पूरी जवाबदेही उनके कंधों पर आ गई है कि वह राज्य के बदतर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करें.

भानु प्रताप शाही ने यह भी कहा कि डॉ इरफान अंसारी के सर्टिफिकेट पर शुरू से ही प्रश्न चिन्ह था. इरफान अंसारी अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाते हैं और बताते हैं उन्होंने रशिया से एमबीबीएस किया है. कई बार हम लोगों के मन में शंका उत्पन्न होती है कि वह असली डॉक्टर हैं या नकली डॉक्टर हैं. भानु प्रताप शाही ने कहा कि अब उनको अपनी डिग्री की सत्यता प्रमाणित करने का अवसर ईश्वर ने उन्हें प्रदान किया है.

Tags:

Latest Updates