दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. लंबे अरसे के बाद भाजपा दिल्ली में वापसी कर रही है. दिल्ली की 70 सीटों में से 48 पर भाजपा ने परचम लहराया, जबकि ‘आप’ को 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है.
अमित शाह के आवास पर हो रही है बैठक
दिल्ली में सरकार के गठन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक हो रही है. इस बैठक में जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा और बीएल संतोष भी मौजूद हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद बीजेपी जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम का भी ऐलान कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुसार, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज शाम सभी जीते हुए विधायकों से मिलेंगे. इस दौरान वह सभी को बधाई देंगे और सरकार बनाने को लेकर भी चर्चा की संभावना है.