कौन है कर्नल सोफिया कुरैशी? जिन्होंने दी “ऑपरेशन सिंदूर” की सारी जानकारी

,

|

Share:


“ऑपरेशन सिंदूर”  की सफलता के बाद विदेश मंत्रालय और भारतीय सेना की ओर से प्रेस ब्रिफिंग की गई. इस प्रेस कांफ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ एयरफोर्स की ओर से विंग कमांडर व्योमिका सिंह और आर्मी की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी मौजूद रही.

लेकिन आज हम आपको सोफिया कुरैशी के बारे में बताएंगे कि कर्नल सोफिया कुरैशी कौन है. कब सेना में शामिल हुईं और कब चर्चा में आईं?

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल की अफसर है. कर्नल कुरैशी बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की टुकड़ी की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी है.

साल 2016 में सोफिया ने एक्सरसाइज फोर्स 18 में भारतीय दल का नेतृत्व किया था. जो भारत की ओर से आयोजित सबसे बड़ा विदेशी सैन्य अभ्यास था.  जिसमें 18 देशों ने हिस्सा लिया था. यह अभ्यास पुणे में हुआ था.और इसमें चीन, जापान,रूस, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे शक्तिशाली देश शामिल थे.

सोफिया साल 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में काम किया और 2010 से शांति ऑपरेशंस में जुड़ी रही हैं.

आर्मी बैकग्राउंट से आती हैं सोफिया

कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात की रहने वाली है. उन्होंने बायोकेमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएट किया है. साल 1999 में वो भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतगर्त शामिल हुईं थी. उस दौरान उनकी उम्र 17 साल की थी. सोफिया सेना के सिग्नल कॉप्स में भी ऑफिसर रही थी. सोफिया कुरैशी का आर्मी बैकग्राउंट रहा है. उनके खुद के दादा सेना में थे. पति मेकेनाइज्ड इन्फेंट्री में आर्मी ऑफिसर है.

9 आतंकी ठिकानों को किया गया ध्वस्त

गौरतलब है कि  भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला मंगलवार देर रात 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर लिया. इस हमले का नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया. ये तीनों सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन था.  भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों पर हमला बोला.

Tags:

Latest Updates