राजधानी रांची में गणतंत्र दिवस 2025 समारोह की तैयारियां जोर – शोर से चल रही है. गणतंत्र दिवस के दिन मंत्री अगल-अलग जिलों के मुख्यालयों में झंडोत्तोलन करेंगे. इसे लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है.
ये मंत्री यहां करेंगे झंडोत्तोलन
जारी शेड्यूल के मुताबिक वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर पलामू जिले के मेदिनीनगर में झंडोत्तोलन करेंगे. भूराजस्व मंत्री दीपक बिरुवा पश्चिमी सिंहभूम और कल्याण मंत्री चमरा लिंडा गुमला में 26 जनवरी को झंडोत्तोलन करेंगे.
जबकि उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव पाकुड़, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पूर्वी सिंहभूम में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराएंगे.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी जामताड़ा, मंत्री हफीजुल हसन देवघर, दीपिका पांडेय सिंह गोड्डा , मंत्री योगेन्द्र प्रसाद बोकारो, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की लोहरदगा तो वहीं नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू गिरिडीह में झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी देंगे.
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मोरहाबादी मैदान में निकलनेवाली विभागीय झांकी के लिए रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बीते सोमवार को बैठक भी की गई. बैठक में डीसी ने तैयारियों की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए.
11 विभागों में निकाली जाएगी झांकियां
गौरतलब है कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं और नीतियों पर आधारित और झारखंड उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परम्परा एवं धरोधर को प्रदर्शित करने वाली झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा. मालूम हो कि कुल 11 विभागों के द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जा रहा है.
जिसमें पहला वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, दूसरा ग्रामीण विकास विभाग. तीसरा गृह , कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग. चौथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग. पंचवा कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग. छठवां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग.
सातवां पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग. आठवां स्वास्थ्य , चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग. नौवां खादी ग्रामद्योग बोर्ड. दसवां परिवहन विभाग . ग्यारहवां महिला , बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग शामिल है.