बिहार के एक ऐसी खबर सामने आई जो इंसानियत को शर्मसार कर देगी.
यहां एक नर्स को दो हजार नेग नहीं मिलने उसने नवाजात को मेज पर 25 मिनट तक लिटाखर रखा जिससे नवजात की मौत हो गई. यह मामला पूर्णिया के राजकीय चिकिस्ता महाविद्यालय एवं अस्पताल का है.
वहीं मामले में अब अस्पताल उपाधीक्षक ने तीन सदस्यीय टीम गाठित कर जांच कराने की बात कही है.
पीड़ित पक्ष ने आवेदन कर पूरे मामले में कार्रवाई करने की मांग की है . पीड़ित परिवार ने बताया कि प्रसव के बाद ड्यूटी कर रहे नर्स ने दो हजार की मांग की थी जिसको पीडिता ने देने में असमर्थ रही.
इस दौरान नर्स ने नवजात को 25 मिनट कर टैबल पर लेटा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई